राज्यपाल कोशियारी से मिलेंगे पूर्व नौसेना अधिकारी, उद्धव ठाकरे का कार्टून शेयर करने पर शिवसैनिकों ने की थी पिटाई

मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (09:55 IST)
मुंबई। पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा की पिटाई के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है। खबरें हैं कि मदन शर्मा आज मंगलवार को कई रिटायर्ड आर्मी अफसरों के साथ महाराष्ट्र के गवर्नर भगतसिंह कोशियारी से मुलाकात करने वाले हैं।
ALSO READ: मारपीट मामला : पूर्व नौसेना अधिकारी ने उद्धव ठाकरे से मांगा इस्तीफा, कहा- देश से मांगें माफी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ लोखंडवाला परिसर में उनके निवास के बाहर मारपीट की गई थी। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
 
पिटाई का यह मामला रक्षा मंत्रालय तक पहुंच गया था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व नौसेना अधिकारी से फोन पर बात की थी। रक्षामंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने पूर्व अधिकारी मदन शर्मा से बात की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य और निंदनीय हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी