सांड ने साइकल सवार को पटका, 10 फुट तक उछला व्‍यक्ति

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (08:51 IST)
पंजाब के बरनाला शहर में सड़क‍ पर आवारा घूम रहे सांड ने एक साइकल सवार व्‍यक्ति को पटक दिया। सांड ने उसे 10 फुट तक हवा में उछाल दिया, जिससे व्‍यक्ति की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, पंजाब के बरनाला में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा पशु जानलेवा साबित हो रहे हैं। इसी दौरान एक सांड ने एक व्यक्ति को साइकल सहित सींग में फंसाकर दस फुट तक हवा में उछाल दिया। जिसके चलते व्यक्ति सिर के बल गिरा और उसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

दरअसल, ये सांड सड़क पर लोगों को परेशान कर रहा था। इसी बीच जब साइकल पर सवार वहां से गुजरा तो बिफरे हुए सांड ने साइकल सवार को सींग से उठाकर पटक दिया। राहगीरों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी