खबरों के अनुसार, पंजाब के बरनाला में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा पशु जानलेवा साबित हो रहे हैं। इसी दौरान एक सांड ने एक व्यक्ति को साइकल सहित सींग में फंसाकर दस फुट तक हवा में उछाल दिया। जिसके चलते व्यक्ति सिर के बल गिरा और उसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।
दरअसल, ये सांड सड़क पर लोगों को परेशान कर रहा था। इसी बीच जब साइकल पर सवार वहां से गुजरा तो बिफरे हुए सांड ने साइकल सवार को सींग से उठाकर पटक दिया। राहगीरों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।