अर्नब गोस्वामी की मुश्किल बढ़ी, DCP ने दायर की मानहानि की शिकायत

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (22:27 IST)
मुंबई। मुंबई के पुलिस उपायुक्त (DCP) ने अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की मौत के मामले में कवरेज को लेकर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बुधवार को मानहानि की शिकायत दायर की।
 
डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे द्वारा सत्र अदालत में दायर की गई शिकायत में एआरजी आउटलाइर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है जो रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की मालिक है। इसमें इसके निदेशकों में से एक के रूप में गोस्वामी की पत्नी का भी नाम है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ ट्वीट थे जिनमें त्रिमुखे को गलत रूप से पेश किया गया। उन्होंने इस बारे में महाराष्ट्र सरकार को लिखा था। राज्य के गृह विभाग ने (शिकायत दायर करने के लिए) अपनी स्वीकृति दे दी है।
 
शिकायत में दावा किया गया है कि पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से संबंधित खबरों की कवरेज के दौरान गोस्वामी ने ‘अत्यंत झूठे’, ‘दुर्भावनापूर्ण’ और मानहानिकारक बयान दिए। संपर्क किए जाने पर गोस्वामी के वकील ने कहा कि उन्हें इस शिकायत के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी