राकांपा के प्रमुख प्रवक्ता महेश तपासे मीडिया में वायरल उस कथित बातचीत का जिक्र कर रहे थे जिसके अनुसार गोस्वामी को बालाकोट हवाई हमले के बारे में कई गुप्त जानकारियों का पता था। उन्होंने कहा कि यह बेहद स्तब्ध व परेशान करने वाला है कि कैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे का इस्तेमाल टीआरपी पाने के लिए किया गया?
तपासे ने कहा कि वे इस संबंध में बातचीत करने के लिए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मंगलवार को मुलाकात करेंगे और 'चैटगेट' पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी स्पष्टीकरण मांगेंगे। सवाल यह भी उठता है कि अर्णब को कैसे इतनी संवेदनशील जानकारियां पता थी? गृह मंत्रालय को तुरंत इस सूत्र का पता करना चाहिए और तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
तपासे ने दावा किया कि गोस्वामी मुंबई पुलिस और महाविकास अघाड़ी सरकार (एमवीए) की छवि खराब करने में सबसे आगे रहे हैं। टीवी पर बहस के दौरान उन्होंने पालघर घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उन्होंने मुद्दे को विषय से भटकाया और गलत व्याख्यान पेश किया। यह सब कुछ केवल एमवीए सरकार को बदनाम करने के लिए किया गया और भाजपा को अर्णब गोस्वामी पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।