नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर रविवार को मेडिकल उपकरण की खेप से संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ लीक हुआ जिसके बाद अधिकारियों ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) ने अपने दलों को मौके पर रवाना किया है।