चुनाव आयोग के मुताबिक 27 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो फिलहाल तीनों नगर निगमों की 272 सीटों में से भाजपा के पास 139 हैं। उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम पर दस साल से भाजपा का ही कब्जा है। भाजपा चाहेगी की तीसरी बार यहां अपनी परिषद बनाना चाहेगी।