दिल्ली में निगम चुनाव की घोषणा

मंगलवार, 14 मार्च 2017 (17:16 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में निगम चुनाव कराए जाने की घोषणा चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर दी। घोषणा के मुताबिक 22 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 25 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की जाएगी। 
चुनाव आयोग के मुताबिक 27 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो फिलहाल तीनों नगर निगमों की 272 सीटों में से भाजपा के पास 139 हैं। उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम पर दस साल से भाजपा का ही कब्जा है। भाजपा चाहेगी की तीसरी बार यहां अपनी परिषद बनाना चाहेगी। 
 
दूसरी ओर चुनाव में ईवीएम को लेकर भी तकरार जारी है। कांग्रेस ने केजरीवाल को मतपत्र के जरिए चुनाव कराने की सलाह दी है, वहीं केजरीवाल ने भी मुख्‍य सचिव को मतपत्र आधारित चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें