आज सुबह नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को हटा दिया। कार्रवाई के दौरान यहां एसडीएम सीलमपुर और डीसीपी नार्थ ईस्ट समेत कई अधिकारी मौजूद थे। यहां पीडब्लूडी का फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है।
कार्रवाई से पहले मंदिर व मजार पर पीडब्ल्यूडी ने नोटिस चस्पा किया था और कहा गया था कि स्वयं धार्मिक स्थलों को हटा लें। इसके बाद 14 जून को प्रशासन को पुलिस के साथ कार्रवाई करनी थी। हालांकि मंदिर हटाने की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन व भाजपा पार्षद और विधायक सड़क पर आ गए थे। जिस वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी थी।