अधिकारी ने कहा कि सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने स्टेशन परिसर में हुई हिंसक गतिविधि में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आरामबाग-हावड़ा लोकल ट्रेन कई मिनट की देरी के बाद सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर स्टेशन पहुंची।