भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को 9-9 विभाग दिए गए हैं। चौधरी को वित्त, स्वास्थ्य, नगर विकास व आवास, उद्योग जैसे अहम विभाग मिले हैं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण, राजस्व व भूमि सुधार, खान एवं भूतत्व विभाग जैसे मंत्रालय मिले हैं।
भाजपा के पास 23 विभाग : इस बंटवारे में भाजपा के पास 23 विभाग रहेंगे, जबकि जेडीयू के पास 19 विभाग रहेंगे। जीतनराम मांझी नीत के पास और एक विभाग निर्दलीय विधायक के पास रहेगा। नीतीश के करीबी जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी को शिक्षा विभाग मिला है। वे संसदीय कार्य मंत्री भी बने रहेंगे। पूर्व की तरह उर्जा विभाग जेडीयू के पास रहेगा। विजेन्द्र यादव को ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक विभाग मिला है।