महाजन ने कहा, संबंधित विभाग डेरा के बैंक खातों, चल-अचल संपत्तियों सहित अन्य संपत्तियों का ब्यौरा संकलित कर रहे हैं। इसके बाद इन सभी ब्यौरों को अगली तारीख को उच्च न्यायालय को सौंपा जाएगा।
सिरसा में डेरा सच्चा सौदा परिसर की तलाशी के मामले में अदालत आयुक्त नियुक्त किए गए सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकेएस पवार अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंपेंगे। डेरा परिसर की तलाशी के दौरान दो गुप्त सुरंगों और एक अवैध पटाखा कारखाने का पता चला था जबकि एक गैर-लाइसेंसी ‘स्किन बैंक’ को सील कर दिया गया था।