लातूर (महाराष्ट्र)। 'जाको राखे साईयां, मार सके न कोय' वाली कहावत आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ चरितार्थ हो गई। मुख्यमंत्री राज्यभर के किसानों से संपर्क बढ़ाने के लिए भाजपा के 'शिवार संवाद सभा' में शिरकत करने के लिए लातूर आए थे और रवानगी के बाद उनका हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए...
मुख्यमंत्री जिस हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे, वह बिलकुल नया है। दुर्घटना के बाद खुद फड़नवीस ने कहा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। महाराष्ट्र की 11 करोड़ जनता की दु्आएं मेरे साथ हैं। हां, इस घटना में मेरे मीडिया सलाहकार को जरूर हल्की चोट आई है और हेलीकॉप्टर का पायलट भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।