धनबाद जज हत्याकांड : CBI ने ठोस सुराग देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने का किया ऐलान

रविवार, 15 अगस्त 2021 (15:40 IST)
धनबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने झारखंड के शहर धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्याकांड मामले में ठोस सुराग देने वालों को 5लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत को 18 दिन हो जाने के बाद अब तक सीबीआई के हाथ खाली हैं। रविवार को सीबीआई के स्पेशल सेल ने न्यायाधीश के मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए 5 लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है।
 
झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की अब तक की जांच पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एजेंसी अपनी जांच ‘पेशेवर’ तरीके से करे क्योंकि मामला बहुत गंभीर है और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच की निगरानी की जिम्मेदारी उसे सौंपी है।
 
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन व न्यायमूर्ति एसएन प्रसाद की खंडपीठ में धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले की गुरुवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान पीठ ने सीबीआई की अब तक की जांच से असंतुष्टि जताते हुए जांच में तेजी लाने और मामले के सभी पहलुओं पर गौर करने को कहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी