दिलीप कुमार को इस साल अप्रैल में सांस लेने में तकलीफ की वजह से कुछ दिनों के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने छह दशक लंबे करियर में इस लोकप्रिय अभिनेता ने मधुमती, देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा-यमुना, राम और श्याम तथा करमा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।