टोल प्लाजा के अधिकारियों ने इस हादसे की सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी मुरादाबाद पुलिस को दी। अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी की घटनास्थल पर पहुंच गए। पलटी बस में से जैसे-तैसे 100 से ज्यादा यात्रियों को निकाला गया। इनमें 21 यात्री गंभीर घायल हो गए हैं जिन्हें 5 एम्बुलेंसों से रामपुर और मुरादाबाद के अस्पतालों में भेजा गया।