उनके नेतृत्व में एक टीम ने ड्रोन कैमरे के जरिए ग्रामीण इलाकों में निगरानी किए जाने का ट्रॉयल किया। ट्रॉयल के लिए टीम सबसे पहले कल्याणपुर ब्लॉक के ख्योरा कटरी गांव पहुंची और ड्रोन कैमरे से खुले में शौच करने वालों को पकड़ने के लिए इस योजना को अमलीजामा दिया गया। इस दौरान किसी को भी खुले में शौच करते नहीं पाया गया।
कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जागरूकता अभियान को गंभीरता से लेने पर ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने ट्रॉयल को सफल बताया और कहा ज्यादातर लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान से अपने घर में ही शौच बनवाकर खुले में शौच जाने से बच रहे है। ट्रॉयल के दौरान यहां कोई भी खुले में शौच करते नहीं पाया गया है।