खनौरी में DSP दिलप्रीत सिंह की मौत, जिम में कसरत के दौरान आया था हार्ट अटैक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (14:32 IST)
Punjab news in hindi : लुधियाना के होटल पार्क प्लाजा में बने जिम में कसरत करने के लिए आए डीएसपी दिलप्रीत सिंह गिल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे इन दिनों खनौरी बॉर्डर पर तैनात थे।
 
1992 में बतौर एएसआई भर्ती हुए दिलप्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी रह चुके हैं। हार्टअटैक के बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, कल, हमने अपने बहादुर डीएसपी दिलप्रीत सिंह को खो दिया, जो संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे। दिलप्रीत ने 31 वर्षों से अधिक समय तक पंजाब पुलिस और पंजाब के लोगों की सेवा की।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख