रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के साथ बने इस पंडाल को लगभग 35 लाख रुपए में नेपाल में पिछले वर्ष आए भूकंप की थीम पर तैयार किया गया था। 70 फुट ऊंचे और 40 फुट चौड़े इस पंडाल में नेपाल के भूकंप में नष्ट हुए बड़े भवनों और वहां किए गए राहत कार्यों को विस्तार से चित्रित्र किया गया था। पंडाल का शुक्रवार को दोपहर बाद उद्घाटन किया जाने वाला था। (भाषा)