डुसू अध्यक्ष की बंदूक वाली तस्वीर पर बवाल

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (07:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ के अध्यक्ष अमित तंवर और कुछ अन्य के बंदूक के साथ पोज वाला फोटो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आते ही बवाल मच गया। 
 
एनएसयूआई ने तंवर से जुड़े इस मामले की जांच की मांग की है। तंवर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबद्ध हैं, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सहयोगी संगठन है।
 
तंवर ने दावा किया कि यह बंदूक उस अतिथि के सुरक्षा अधिकारियों की हैं जो उनके सामाजिक कार्यकर्ता भाई प्रदीप को श्रद्धाजंलि देने पहुंचा था।
 
उन्होंने कहा कि शोक सभा में कुछ अतिथि फोटो लेना चाहते थे और उन्होंने टेबल पर बंदूकें रख थीं। मैंने फोटो खींचने से मना किया लेकिन उन्होंने फोटो खींचा और बिना मेरी जानकारी के सोशल मीडिया पर डाल दी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें