श्रीधरन के नाम और बड़ी उपलब्धि दर्ज है। 1963 में रामेश्वरम और तमिलनाडु को आपस में जोड़ने वाला पम्बन पुल टूट गया था। रेलवे ने उसके पुननिर्माण के लिए छह महीन का लक्ष्य तय किया, लेकिन उस क्षेत्र के इंजार्च (श्रीधरन) ने मात्र 45 दिन में यह काम कर दिखाया।