तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शशिकला ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान

बुधवार, 3 मार्च 2021 (22:30 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच बुधवार को राज्य के राजनीतिक गलियारों में तब खलबली मच गई जब वीके शशिकला ने अचानक राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया। शशिकला हाल ही में जेल से रिहा हुई थीं।

शशिकला को पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का सबसे करीबी माना जाता था। उनकी रिहाई के बाद से चुनाव लड़ने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब उनके संन्यास ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

शशिकला ने कहा कि वे ‘राजनीति से दूर रहेंगी’और दिवंगत जयललिता के ‘सुनहरे राज’ के लिए प्रार्थना करेंगी। उन्होंने जयललिता के सभी सच्चे समर्थकों से 'साझे दुश्मन' द्रमुक को विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने से रोकने और तमिलनाडु में अम्मा के सुनहरे शासन को सुनिश्चित करने को कहा। शशिकला के फैसले पर AIADMK के सह संयोजक केपी मुनुस्वामी ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी