शशिकला ने कहा कि वे राजनीति से दूर रहेंगीऔर दिवंगत जयललिता के सुनहरे राज के लिए प्रार्थना करेंगी। उन्होंने जयललिता के सभी सच्चे समर्थकों से 'साझे दुश्मन' द्रमुक को विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने से रोकने और तमिलनाडु में अम्मा के सुनहरे शासन को सुनिश्चित करने को कहा। शशिकला के फैसले पर AIADMK के सह संयोजक केपी मुनुस्वामी ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है।