प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस संबंध में मिली एक जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहाली (पंजाब) और सेक्टर 22 में महाराज दर्जी परिसर में छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई राशि में 2,000 के नए नोटों में 18 लाख रुपए शामिल हैं बाकी राशि 100 और 50 के नोटों में है।
उन्होंने बताया कि ईडी जांच कर रही है कि नोटों को कैसे बदला गया और किसके मार्फत बदला गया? दुकान मालिकों ने सोना भी खरीदा था। उन्होंने कथित तौर पर 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर 2.5 किलो सोना खरीदा था। अधिकारी दुकान के बिल रिकॉर्डों की जांच भी कर रहे हैं।