ईडी ने जगन मोहन की 749 करोड़ की संपत्ति जब्त की

गुरुवार, 30 जून 2016 (14:48 IST)
हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालेधन को वैध बनाना (मनी लॉन्डरिंग) के मामले वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी की 749 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। 
बुधवार को ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्तियों में बंजारा हिल्स में स्थित लोटस पाउंड बिल्डिंग, साक्षी टॉवर और बेंगलुरु स्थित एक व्यावसायिक परिसर शामिल है। इसके अलावा रेड्डी और उनकी पत्नी भारती द्वारा विभिन्न कंपनियों में निवेश किए गए शेयरों भी ईडी ने जब्त कर लिए हैं।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई तत्कालीन आंध्रप्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान 152 करोड़ रुपए के चूना पत्थर के भंडार को भारती सीमेंट कंपनी को आवंटन करने के मामले में किया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें