झारखंड CM हेमंत सोरेन को ED ने जारी किया समन, अवैध माइनिंग केस में होगी पूछताछ
बुधवार, 2 नवंबर 2022 (09:27 IST)
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। सोरेन से 3 नवंबर, गुरुवार को अवैध माइनिंग केस में पूछताछ की जाएगी। ED ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर 3 नवंबर को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का भी अनुरोध किया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर नोटिस के बारे में बताया। उन्होंने खबर शेयर करते हुए कहा कि अब क्या बचा? निशिकांत दुबे ने सोरेन पर हमला करते हुए उनसे इस्तीफा देकर ED के सामने पेश होने की मांग की।
ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री आवास के आवास पर छापेमारी कर सीएम हेमंत सोरेन की एक बैंक पासबुक और चेकबुक जब्त की थी।
वहीं सोरेन के सहयोगी और झामुमो नेता पंकज मिश्रा के आवास के आवास पर भी छापेमारी की गई थी। पंकज मिश्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी हैं। उसे 19 जुलाई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
ईडी को इस बात के भी प्रमाण मिले हैं कि पंकज और उसके साथी अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री का नाम लेकर अधिकारियों को डराते थे।
Edited by : Nrapendra Gupta