पत्नी के पैर छूकर व 'मुझे माफ़ कर दो' बोलकर बुजुर्ग ने कर ली आत्महत्या

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (15:01 IST)
नोएडा। शुक्रवार की सुबह दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक बुजुर्ग की 19वें फ्लोर से नीचे गिरने की वजह से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामला नोएडा सेक्टर 137 के सुपरटेक इको सिटी का है, जहां 70 साल के बुजुर्ग राजकुमार ने कथित तौर पर नीचे छलांग लगाकर जान दे दी। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक सोसायटी में 19वें फ्लोर से कूदकर जान देने से पहले मृतक राजकुमार ने पत्नी के पैर छूकर कहा था, 'मुझे माफ़ कर दो' और फिर नीचे छलांग लगा दी। मृतक राजकुमार एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करते थे।
 
राजकुमार इको सिटी सोसाइटी के एक टॉवर में 19वें फ्लोर पर अपनी पत्नी के साथ फ्लैट नंबर 1802 में रहते थे। घर पर मौजूद पत्नी कुछ समझ पाती, उससे पहले ही वे नीचे कूद गए। जानकारी के मुताबिक राजकुमार ने बालकनी में स्टूल के ऊपर चढ़कर नीचे छलांग लगाई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी