अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत का कारण लू है। नासिक शहर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इसके बाद वर्धा (45.5 डिग्री सेल्सियस), नागपुर (45.2), यवतमाल (45.2), अमरावती (45), गोंदिया (43.8), वाशिम (43.5), बुलढाणा (42.8) और गढ़चिरौली (42.4 डिग्री सेल्सियस) जिले हैं। विभाग ने शनिवार के लिए नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, यवतमाल और अकोला जिलों के वास्ते 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।(भाषा)
File photo