नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के बड़े हिस्से में जारी लू के प्रकोप में अगले 5 दिनों में और वृद्धि का अनुमान व्यक्त करते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। झारखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और मध्य प्रदेश में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
दिल्ली में टूटा 12 साल का रिकॉर्ड : दिल्ली ने बुधवार को भीषण गर्मी का सामना किया और सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तामपान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो गत 12 साल में अप्रैल महीने में सबसे अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी में इससे पहले 18 अप्रैल 2010 को सबसे अधिक 43.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था जबकि 29 अप्रैल 1941 को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया था जो अप्रैल महीने में अब तक का सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड है।
राजस्थान के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान में वृद्धि के चलते भीषण गर्मी और कई जिलों में लू चलने से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। आगामी 24 घंटों के दौरान बीकानेर, बाडमेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जालौर, पाली, नागौर जिलों में उष्ण लहर (लू) चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के 2 जिलों में पारा 46 के पार : मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, गुरुवार को धौलपुर 46.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 45.7 डिग्री, करौली-हनुमानगढ़ में 45.6-45.6 डिग्री, चूरू में 45.5 डिग्री, अलवर में 45.1 डिग्री, अंता-डूंगरपुर में 45-45 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.8 डिग्री, फलौदी-नागौर में 44.6-44.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.5 डिग्री, बाडमेर में 44.4 डिग्री और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में 43.8 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश में भी झुलसाने वाली गर्मी : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में गुरुवार को पारा 45.7 डिग्री सेल्सियस हो गया, खरगोन में भी पार 45 डिग्री के पार पहुंच गया। राज्य के 8 शहरों खंडवा, खरगोन, रतलाम, राजगढ़, ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव और दमोह में लू चली।