Electric Vehicle Policy in Uttarakhand: उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक वाहन (Manufacturing and Purchase) नीति-2025 तैयार की जा रही है। प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद बर्धन (Anand Bardhan) की अध्यक्षता में गुरुवार को परिवहन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक में इस नीति का मसौदा प्रस्तुत किया गया और उसके विभिन्न आयामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि इसमें वाहन की अलग-अलग श्रेणी (दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, ई-बस) आदि के लिए प्रोत्साहन का प्रावधान शामिल होगा। पांडेय ने बताया कि भारत में कुल वाहनों की संख्या 34 करोड़ है जिसमें से 61.65 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। उत्तराखंड में कुल 42,15,496 वाहन हैं जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 84,614 हैं।(भाषा)