कोयंबटूर। शुक्रवार को एक उग्र हाथी ने एक नाबालिग लड़की समेत चार लोगों को अपने पैरों से कुचलकर मार डाला। यह घटना कोयंबटूर के पास एक आवासीय कॉलोनी में घटित हुई, जहां अचानक जंगली हाथी घुस आया और उसने देखते ही देखते तांडव मचा डाला।
पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों ने जंगली हाथी पर नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित पालतू हाथी की मदद मांगी थी। अधिकारियों ने कहा कि दो दिन पहले इसी हाथी ने दो शिकार रोधी अधिकारियों पर हमला किया था, लेकिन वह फिर से जंगल में चला गया था लेकिन वह फिर से शहर की तरफ लौटा और चार लोगों की जान ले बैठा।