विशाखापत्तनम। एटीएम में नकदी डालने वाली एक कंपनी के सात कर्मचारियों को कमीशन पर कालाधन को सफेद में तब्दील करने के लिए कथित रूप से थोड़ा-थोड़ा करके 100 और 2,000 रुपए के नोटों में करीब 74 लाख रुपए चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान. डी श्रीनिवास, बी. रामबाबू, पी. वी. डोरा, आरजीवी गौतम, एल. मनोज कुमार, पी. नूकाय्यासेट्टी और के. दीपक कुमार के रूप में हुई है। (भाषा)