उन्होंने कहा कि इलाके के सभी निकासी और प्रवेश द्वार सील कर दिए गए और घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बल गांव के विशेष क्षेत्र की ओर जा रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।