सोपोर में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

शनिवार, 5 अगस्त 2017 (08:29 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर कर दिया।
 
कश्मीर के बारामूला के सोपोर इलाके के अमरगढ़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से तीन एके 47 राइफल्स मिली है। साथ ही और भी कई हथियार मिले है। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इनमे से एक पाकिस्तान का और दो स्थानीय आतंकी है।
 
शुक्रवार देर रात दो बजे सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पक्की खुफिया सूचना के आधार पर कासो यानि कि कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके तहत जिस इलाके में संदेह होता है वहां पर सुरक्षाबल पूरे गांव को घेर कर तलाशी लेते हैं।
 
इसी दौरान सुरक्षाबलों को एक घर से आतंकियों के छुपे होने का पता चला। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ करीब तीन घंटे मुठभेड़ चली। सुरक्षाबलों के फायरिंग में तीनों आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई में पुलिस के एक जवान के घायल हुआ है।
 
दक्षिण कश्मीर की तरह उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। उत्तरी कश्मीर में विदेश आतंकियों की तदाद ज्यादा है जबकि दक्षिण कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या अधिक है। एक अनुमान के मुताबिक माना जाता है अभी कश्मीर में दो सौ के करीब आतंकी सक्रिय है।
 
पिछले सात महीने में करीब 120 आतंकी मारे जा चुके है। आतंकियों के टॉप कमांडर भी एक-एक करके मारे जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें