कश्मीर के तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया

शनिवार, 26 मई 2018 (09:21 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर पांच आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ अभी जारी है।
 
केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान सुरक्षाबलों से जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन नहीं चलाने के लिए कहा है। हालांकि, इसके बाद से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है।
 
उल्लेखनीय है कि सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से दो टूक कहा कि अगर वह शांति चाहता है तो उसे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को भेजना बंद करना चाहिए।
 
जनरल रावत ने यहां आर्मी स्कूल का दौरा करने के बाद बातचीत में कहा कि अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है तो उसे पहले हमारी सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ बंद करनी होगी। घुसपैठियों की मदद के लिए ही आमतौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं होती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी