रातभर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जनाजे में उमड़ी भीड़

सुरेश डुग्गर

सोमवार, 16 जनवरी 2017 (19:10 IST)
जम्मू। दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम के आवूरा गांव में रविवार रात से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। सेना ने यहां छिपे हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इन आतंकियों के पास से तीन एके-47 रायफल्स भी बरामद हुई हैं। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए शाम से अभियान शुरू हुआ था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। इन आतंकियों की मौत के बाद सबसे अधिक चौंकाने वाला पहलू यह था कि उनके जनाजे में भारी बर्फबारी के बावजूद हजारों लोग शामिल हुए थे।

 
जानकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों को बचाने के लिए मुठभेड़ स्थल पर स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए। इसके अलावा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिजबिहाड़ा में मुठभेड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों व पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुई। इनमें पांच लोग जख्मी हो गए। देर रात तक सूत्रों ने दो स्थानीय आतंकियों मसूद शाह और आदिल के मारे जाने का दावा किया था और उनके तीसरे साथी को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लेने की बात कही थी। सुबह होते तक सुरक्षाबलों ने इस तीसरे आतंकी को भी मार गिराया।
 
मारे गए तीनों ही आतंकी स्थानीय आतंकी थे और तीनों आतंकियों के जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जो चौंकाने वाला था। बता दें कि तीनों ही आतंकी अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के रहने वाले थे।
 
सोमवार सुबह जैसे ही लोगों को मुठभेड़ में बिजबिहाड़ा के रहने वाले तीन आतंकियों की मौत की खबर मिली, वैसे ही आस पास के इलाकों से भी लोग आकर आतंकियों की नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए। लोगों ने इस दौरान बर्फबारी की भी परवाह नहीं की और हजारों की संख्या में आतंकियों की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। गौरतलब है कि स्थिति को देखते हुए बिजबिहाड़ा को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें