पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैथरा इलाके में गुरुवार शाम एक महिला अपनी बड़ी लड़की के साथ चारा लेने गई थी और उसकी छह साल की बच्ची घर में अकेली थी। महिला का आरोप है कि उसके परिवार से संबंधित रिश्ते में भतीजे लगने वाले तीन भाई हृदेश, धीरेन्द्र और दीपक घर में घुस आए और बालिका को कोई चीज दिलाने का लालच देकर पास के खेत में ले गए।