जयललिता की करीबी शशिकला कोरोनावायरस से संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (23:14 IST)
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता जयललिता की करीबी वीके शशिकला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शशिकला कोरोनावायरस संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें लगातार सांस लेने और बुखार की समस्या थी। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया।

रिपोर्ट में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खुलासा हुआ है।  शशिकला यहां परप्पना अग्रहारा कारागार में सजा काट रही हैं। अपनी रिहाई से एक सप्ताह पहले बुधवार को उन्होंने बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें जेल से बोरिंग अस्पताल के नाम से चर्चित बोरिंग एंड लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया।

आय के ज्ञात स्रोत से 66 करोड़ रुपए ज्यादा की संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में 4 साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला को यहां पराप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया है। उनकी बीमारी ऐसे समय सामने आई है जब एक हफ्ते बाद 27 जनवरी को वे जेल से रिहा की जाने वाली हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख