पोस्ट में कहा गया था, 'ये एक सूची है, उन हिंदू लड़कियों के फेसबुक प्रोफाइल की जो लव जेहाद का शिकार हो चुकी हैं...हो रही है...हर शेर से आग्रह है, इनमें जो लड़के हैं, उन्हें खोजकर सामने लाएं।' जनवरी में फेसबुक पर किया गया यह पोस्ट ट्विटर और कुछ अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।