फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (20:56 IST)
NC President Farooq Abdullah News: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कभी पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं करेगी।
 
अब्दुल्ला की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और कांग्रेस जम्मू एवं कश्मीर में पड़ोसी देश के एजेंडे को लागू कर रही हैं। ALSO READ: जम्मू कश्मीर फिर से बनेगा राज्य, श्रीनगर में बोले नरेन्द्र मोदी
 
नेकां अध्यक्ष ने हजरतबल में कहा कि हम कभी पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं करेंगे। यह खेदजनक है कि वे लोग हम पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करने का आरोप लगा रहे हैं। हम उनका क्या कर सकते हैं? फारूक अब्दुल्ला ने परोक्ष रूप से बारामूला के लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग उनकी पार्टी पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाते हैं, वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्हें पाकिस्तान से धन मिलता है।
 
रशीद को इंजीनियर रशीद के नाम से जाना जाता है। नेकां और पीडीपी ने उन पर कश्मीर घाटी में वोटों को विभाजित करने के लिए भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया है। ALSO READ: जम्मू कश्मीर फिर से बनेगा राज्य, श्रीनगर में बोले नरेन्द्र मोदी
 
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे खुद पाकिस्तान के एजेंट हैं। उन्होंने उन लोगों को रिहा कर दिया जो पाकिस्तान का राग अलापते थे, जो जनमत संग्रह चाहते थे, जो पाकिस्तान से पैसा लेकर आए थे, वे उनके साथ खड़े हैं। हमें एक भी ऐसा नेता दिखाइए जो पाकिस्तान के साथ था और हमारे साथ खड़ा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी