दहेज में नहीं मिली कार, नाराज पति ने तलाक देकर बीबी को घर से निकाला

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (18:47 IST)
बांदा। फतेहपुर जिले के अंदौली गांव में दहेज में कार न मिलने से नाराज पति ने शादी के महज 5 माह बाद ही बीवी को तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है।
 
पुलिस अधीक्षक रमेश ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंदौली गांव की शबनम उनके पास सोमवार को आई थी और उसने अपने शौहर हयात आलम द्वारा तीन बार तलाक बोल कर घर से निकाल देने की शिकायत की थी। रमेश ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
 
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सिराज ने अपनी बेटी शबनम का निकाह गांव के ही हयात आलम से 23 अप्रैल 2019 को किया था। निकाह के दौरान करीब 10 लाख रुपए खर्च किया जाना बताया गया है।
 
सिंह ने बताया कि निकाह के बाद से ही हयात, उसकी फूफी और बहन दहेज में होंडा सिटी कार न मिलने पर शबनम को प्रताड़ित कर रहे थे।
 
मुंबई में की दूसरी शादी : उन्होंने बताया कि हयात मुंबई में नौकरी करता है। उसने महाराष्ट्र में 4 मई को नगमा नामक लड़की से दूसरा निकाह भी कर लिया। जब शबनम के परिजन को दूसरे निकाह की जानकारी हुई तो वे उसे लेकर मुंबई पहुंचे और समझौता होने पर उसे उसके शौहर के पास छोड़ कर लौट आए।
 
पत्नी को बनाया बंधक, जबरन कराया गर्भपात : सिंह ने बताया कि परिजन का आरोप है कि उनके वापस लौटते ही नगमा और उसके शौहर नौ जून से लेकर 27 अगस्त तक शबनम को एक फ्लैट में बंधक बनाये रहे। इस दौरान नगमा और हयात ने उसका जबरन गर्भपात भी कराया।
 
तीन तलाक बोलकर घर से निकाला : दर्ज रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने बताया कि शबनम किसी तरह 29 अगस्त को उनके चंगुल से छूट कर अपने मायके आ गई। जब 17 सितंबर को उसका शौहर गांव लौटा तो एक बार फिर पंचायत हुई और पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके शौहर ने तीन बार तलाक बोल कर उसे मारा पीटा और घर से निकाल दिया।
 
सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शबनम के शौहर हयात, उसकी फूफी और ननद के खिलाफ मंगलवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। फिलहाल अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी