उसके साथ हथियार डालने वालों में जग्गी पुशहिका, दामा पुशहिका,लक्ष्मण पुशहिका, धधी पुशहिका और लाखापादर गांव की राम्मी सिकाका शामिल हैं। इस अवसर पर सीमा सुरक्षाबल के कमांडेंट पी द्विवेदी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल के कमांडेंट मनोज शर्मा, रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक के शिबा सुब्रमणि और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। (वार्ता)