सूरत के स्‍कूल में भीषण आग, 17 लड़कियों को सुरक्षित निकाला

Webdunia
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (23:21 IST)
गुजरात के सूरत में आज शाम को एक स्‍कूल में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इसी बीच घटना की सूचना पर वहां पहुंची दमकल विभाग की टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन का उपयोग कर कम से कम 17 लड़कियों को इमारत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया।

खबरों के अनुसार, आगजनी की यह घटना बुधवार शाम को हुई। हालांकि कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाकर 17 लड़कियों को हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। सूरत नगर पालिका परिषद के मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि आग इमारत के भूमिगत तल से शुरू हुई जहां प्लाटिक का सामान रखा हुआ था, लेकिन धुआं ऊपरी मंजिल तक पहुंच गया जहां लड़कियों की ट्यूशन क्लास चल रही थी।

उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। निगम प्रशासन स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी एकत्रित कर रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख