Delhi : आवासीय फ्लैट में लगी आग, एक महिला की मौत, 2 अन्य घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 13 जनवरी 2025 (12:49 IST)
Delhi Fire News : दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक आवासीय फ्लैट में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। अग्निशमन विभाग को रात लगभग 10:27 बजे कॉल मिली जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है। यह घटना पश्चिमपुरी इलाके में नई झुग्गी बस्ती में घटी। 
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना पश्चिमपुरी इलाके में नई झुग्गी बस्ती में घटी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन विभाग को रात लगभग 10:27 बजे कॉल मिली जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। भूतल समेत तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
ALSO READ: आग से धधक रहा लॉस एंजिलिस, क्या है दमकल कर्मियों के सामने बड़ी चुनौती
डीएफएस प्रमुख ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों को फ्लैट में एक महिला का जला हुआ शव मिला। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
ALSO READ: Maharashtra : पालघर के बोईसर MIDC में भीषण आग, 2 रसायन कारखाने जलकर राख
डीएफएस की टीम ने दो अन्य लोगों को झुलसी हुई हालत में बचा लिया और उन्हें तुरंत आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी