जयपुर में इमारत की 9वीं मंजिल पर लगी आग, 20 लोगों को सुरक्षित निकाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 3 अगस्त 2024 (00:29 IST)
Fire broke out on the 9th floor of a building in Jaipur : राजधानी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक रिहायशी इमारत की नौंवी मंजिल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसके बाद इमारत से 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ना ही कोई जख्मी हुआ है। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
 
थानाधिकारी मदन लाल ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी की एक इमारत की नौंवी मंजिल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया और आग में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ALSO READ: मणिपुर में हिंसा के बीच सचिवालय बिल्डिंग के पास लगी भीषण आग, नजदीक ही है CM बीरेन सिंह का आवास
उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ना ही कोई जख्मी हुआ है। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत में 12 मंजिल हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया तथा वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी