Fire in Aastha Hospital : भीषण गर्मी ने अपना कहर ढा रखा है, ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों में हॉस्पिटल और इमारतों में आग लगने से लोगों के हताहत होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला बागपत (Baghpat) जिले की बड़ौत तहसील क्षेत्र स्थित आस्था हॉस्पिटल (Aastha Hospital) का है, जहां आज सुबह अचानक से आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
भर्ती मरीजों को सुरक्षित दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया : आग का भयावह रूप देखकर आसपास के लोग और राहगीर सकते में पड़ गए। अस्पताल में आग लगने के समय 12 मरीज उपचार के लिए और अस्पताल कर्मचारी मौजूद थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के साथ ही वहां भर्ती मरीजों को सुरक्षित दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायर ब्रिगेड व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे : बड़ौत के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर बने आस्था हॉस्पिटल सुबह आग लग गई। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती बच्चों और बड़ों को सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की 4गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंकर आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि वक्त रहते आग कंट्रोल में आ गई और सभी मरीज सुरक्षित बाहर आ गए।