वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि बंशी पंचायत के बाजितपुर गांव स्थित एक बेकरी में तड़के 3 बजे अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 5 मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई जबकि 2 अन्य मजदूर लापता हैं। शव इस कदर जल गए हैं कि मजदूरों की पहचान करना मुश्किल है। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है, हालांकि अंगीठी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।