स्थानीय निकाय ने मृतकों की पहचान सुनीता जोशी (72), भालचन्द्र जोशी (72), सुमन श्रीनिवास जोशी (83), सरला सुरेश गंगर (52) और लक्ष्मीबेन प्रेमजी गंगर (83) के रूप में की है। सुनीता जोशी विखरोली के थाना प्रभारी संजय जोशी की मां हैं। घायलों की पहचान श्रीनिवास जोशी (86) और दमकलकर्मी छगन सिंह (28) के रूप में हुई है।