उन्होंने कहा, 'इस साल ब्राजील में और 2006 में दिल्ली में प्राकृतिक इतिहास के राष्ट्रीय संग्रहालय में लगी आग की घटना एक सबक है कि आपदा प्रबंधन योजना के अभाव के चलते हमारे कीमती खजाने नष्ट हो जा सकता है।'
डेनियल ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर वे अभ्यास शुरू करते हैं तो मेरे ख्याल से इसमें सबसे बड़ी चुनौती आग से निपटने की उभरेगी। साथ ही, इस समय कई बड़े संग्रहालयों, पुराने पुस्तकालयों और सांस्कृतिक भंडारों के पास उचित आपदा प्रबंधन योजना नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें भी आग लगने पर ब्राजील की तरह भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।