मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल में आग लग गई। अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में हुई इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई है। इस दौरान 17 शिशुओं में से केवल 7 को बचाया जा सका।
आगजनी की यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई है। ड्यूटी पर मौजूद नर्स को वॉर्ड में आग की जानकारी सबसे पहले लगी। उसने तुरंत अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। अस्पताल के आउट बॉर्न यूनिट से धुंआ उठता देख नर्स ने जब दरवाजा खोल कर देखा वहा बड़े पैमाने पर धुंआ और आग लगी हुई थी। इसके बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।