कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में भीषण आग

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (07:54 IST)
कोलकाता। मध्य कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में सोमवार रात आग लगने से एक बहु-मंजिली इमारत के कई गोदाम जलकर खाक हो गए, जिससे वहां अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।
 
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बागड़ी बाजार के निकट रात के करीब दस बजे आग लगी और दमकल की 30 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इमारत के भीतर फंसे लोगों को निकाल लिया गया है। साथ ही आस पास के भवनों को भी खाली करा लिया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें