ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में आग

Webdunia
सोमवार, 6 नवंबर 2023 (12:39 IST)
Rishikesh news in hindi : निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की एक सुरंग में रखे रसायनिक पदार्थ में आग लग गई। हालांकि, दुर्घटना में किसी तरह के जान-माल की कोई हानि नहीं हुई।
 
यहां स्थित रेल विकास निगम लिमिटेड के परियोजना निदेशालय के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजित सिंह यादव ने बताया कि रविवार की शाम को यह घटना परियोजना की सुरंग संख्या 15 में हुई जहां रखे रासायनिक पदार्थ में अचानक आग लग गई।
 
उन्होंने बताया कि आग पर आधा घंटे में काबू पा लिया गया और घटना में किसी तरह के जान—माल का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।
 
बताया जा रहा है कि जिस पदार्थ में आग लगी वह सुरंग में पानी के रिसाव को रोकने के लिए प्रयुक्त होने वाला रसायन था। आग बुझाने के एक घंटे बाद कार्यस्थल पर फिर से काम शुरु कर दिया गया और अब वहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख