चंडीगढ़ कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप, सस्‍पैंड AIG ने दामाद को मारी गोली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 3 अगस्त 2024 (17:00 IST)
Firing in broad daylight in Chandigarh court causes commotion : चंडीगढ़ की जिला अदालत में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। यहां पूर्व एआईजी रहे ससुर ने अपने ही दामाद को गोलियों से भून दिया। दामाद आईआरएस अफसर था। घायल आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है।
 
खबरों के अनुसार, चंडीगढ़ कोर्ट कॉम्प्लेक्स में फायरिंग की घटना सामने आई है। दरअसल दो पक्ष एक मैरिज डिस्प्यूट के सिलसिले में फैमिली कोर्ट में आए थे। इसी दौरान पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई, मरने वाला दामाद हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस था।
ALSO READ: बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसे दृश्य, 6 पुलिसवाले सस्पेंड
दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी कि तभी आरोपी ने बाथरूम जाने की बात कही। इस पर उसके दामाद ने कहा कि मैं रास्ता बताता हूं। दोनों कमरे से बाहर निकल गए। इसी दौरान आरोपी ने अपनी बंदूक से पांच फायर किए। इनमें से दो गोली युवक को लगी।
ALSO READ: फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग
बाद में घायल आईआरएस अधिकारी हरप्रीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हॉस्पिटल जाते वक्त तोड़ा दम : वकीलों ने तुरंत घायल हरप्रीत को उठाया और बाहर लेकर आए, इसके बाद तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया गया और हरप्रीत को सेक्टर 16 के हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि हरप्रीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। डॉक्टर्स ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है और मौजूद साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। हादसे के बाद मौके पर कोर्ट परिसर में मौजूद जज भी पहुंचे।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी